मध्यप्रदेश की नव नियुक्त महामहिम राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने पदभार ग्रहण करने के बाद सबसे पहले आज भोपाल के अंकुर आंगनबाड़ी केन्द्र का भ्रमण किया और वहां बच्चों को मिठाई तथा फल वितरित किये। इस अवसर पर उनके साथ माननीय मंत्री, महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती अर्चना चिटनिस व आयुक्त एकीकृत बाल विकास सेवा श्री संदीप यादव, आयुक्त महिला सशक्तिकरण श्रीमती जयश्री कियावत भी मौजूद थी। महामहिम राज्यपाल ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं, इनके नेतृत्व में हमारा देश विश्व का महान राष्ट्र बनेगा। इसलिए बच्चों की शिक्षा और स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। उन्होंने बच्चों से उनकी शिक्षा तथा खानपान के बारे में जानकारी ली। महामहिम राज्यपाल ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जो बच्चे आगे पढ़ाई करना चाहते हैं, उन्हें पूर्ण सहयोग दिया जाये। उन्होंने कहा कि जो बच्चे किसी कारणवश स्कूल जाने से वंचित है, उन्हें स्कूल भेजा जाये।
|