दिनांक 1 दिसम्बर 2016 को संचालनालय एकीकृत बाल विकास सेवा में क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार की मध्यप्रदेश में कार्यरत फिल्ड यूनिट के अधिकारियों के उन्मुखीकरण हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया। क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय, भारत सरकार द्वारा मध्यप्रदेश के जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों में आगामी माहों में कुपोषण के विषय में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाने हैं। यह जागरूकता कार्यक्रम प्रभावी हो सकें इसके लिए क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय की टीमों का कुपोषण पर उन्मुखीकरण राज्य स्तर पर विषय विशेषज्ञों से कराया गया। प्रदेश में क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय की कुल 12 टीम कार्यरत हैं। कार्यशाला में आयुक्त एकीकृत बाल विकास सेवा श्रीमती पुष्पलता सिंह, परियोजना संचालक निधि निवेदिता द्वारा प्रतिभागियों को संबोधित किया गया। डॉ. शीला भंबल (पूर्व विभागाध्यक्ष गांधी चिकित्सा महाविद्यालय, भोपाल) एवं सुश्री दीपिका शर्मा (यूनीसेफ मध्यप्रदेश) द्वारा प्रतिभागियों को कुपोषण के कारण, दुष्परिणाम, रोकथाम आदि की जानकारी दी गई।
|